मंगलौर को भाजपा ने दिया दमदार प्रत्याशी,क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा,अफजाल अली
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
मंगलौर/रुड़की( वरिष्ठ संवाददाता इमरान देशभक्त)।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अफजाल अली ने कहा कि मंगलौर विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा प्रत्याशी की जीत निश्चित है।उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को लेकर मंगलौर के अल्पसंख्यक मतदाताओं में खुशी की लहर है।
भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अफजाल अली ने कहा कि कई दशकों से मंगलौर विकास से वंचित रहा है तथा अल्पसंख्यकों की समस्याएं मंगलौर क्षेत्र में बहुत जटिल हैं।भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह बढ़ाना को मंगलौर से प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने इस बार यहां के अल्पसंख्यकों को ही नहीं,बल्कि पूरे मंगलौर क्षेत्र को एक ऐसा दमदार तथा मजबूत प्रत्याशी दिया है जो क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के साथ ही यहां पर विकास की गंगा बहाएंगे।महानगर देहरादून से आई जिलाध्यक्ष यासमीन आलम खान ने कहा कि इस बार मंगलौर की जनता बदलाव के मूड में है तथा भाजपा ने चुनाव मैदान में जिस प्रत्याशी को उतारा है वह यहां की जनता की अपेक्षाओं तथा उनकी समस्याओं का भली-भांति निस्तारण करेंगे।उन्होंने कहा कि मंगलौर का अल्पसंख्यक समाज पूरी तरह से भाजपा के साथ है।मंगलौर में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना की इस बार भारी मतों से जीत होगी।इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता सरफराज अहमद,शहजाद खान,सलमान आलम सिद्दीकी,मोहम्मद रिहान,कुर्बान मलिक,कार्यालय प्रभारी अरुण शर्मा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।