रुड़की

निकाय चुनाव में मेयर टिकट की दावेदारी को लेकर भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी ने पार्टी जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति को सौंपा अपना आवेदन

इमरान देशभक्त 

 रुड़की।नगर निगम,रुड़की चुनाव के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे अनेक भावी प्रत्याशी जहां अपने-अपने तरीके से चुनावी रणनीति में व्यस्त हैं,वहीं राजनीतिक दलों से टिकट की चाह रखने के इच्छुक भावी प्रत्याशियों ने संगठन स्तर पर अपनी-अपनी भागदौड़ तेज कर दी है,हालांकि अभी निकाय चुनाव की विधिवत् घोषणा तो नहीं हुई है,किंतु भाजपा संगठन द्वारा आगामी निकाय चुनाव के लिए प्रभारियों की घोषणा किए जाने से चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी हलचल तेज कर दी है और संगठन के पदाधिकारियों को निकाय चुनाव में टिकट की दावेदारी जताते हुए भावी प्रत्याशियों ने अपने आवेदन भी देने शुरू कर दिये हैं।उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्या,समाज सेविका एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी ने भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति को अपना आवेदन प्रस्तुत कर रुड़की नगर निगम से मेयर के टिकट की दावेदारी की है।जिलाध्यक्ष को दिए गए अपने आवेदन में जहां उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक अनुभव एवं सामाजिक कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया है,तो वहीं उन्होंने भाजपा से टिकट पर चुनाव लड़ने की अपनी प्रबल इच्छा भी व्यक्त की है।भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपना आवेदन भाजपा जिलाध्यक्ष को दिया है और वह पूरे मनोबल से चुनाव लड़ने के मूड में हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा ने यदि मुझ पर अपना विश्वास व्यक्त किया तो मैं पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरूंगी।रश्मि चौधरी विगत बीस वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय रही है।वह नगर की जनता के दुख-सुख में खड़े रहने के साथ ही लोगों की समस्याओं के समाधान करने एवं सेवा कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।रश्मि चौधरी का राजनीतिक संघर्ष काफी लंबा रहा है और उनको नगर की राजनीतिक क्षेत्र में एक सशक्त महिला के रूप में भी जाना जाता है।

-संभवतः जनवरी माह में नगर निगम के चुनाव होने की उम्मीद है,वैसे निकाय से संबंधित एक मामला कोर्ट में है और अभी आरक्षण की स्थिति भी स्पष्ट नहीं है,किंतु हाईकमान के निर्देशानुसार चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है।रुड़की नगर निगम से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों के दर्जनों आवेदन भी उन्हें प्राप्त हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button