Blogरुड़की

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने संवाद यात्रा द्वारा राज्य और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया।

इमरान देशभक्त

रुड़की। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा प्रदेश भर में निकली स्नेह संवाद यात्रा के अंतिम चरण के दौरान मोर्चा पदाधिकारीयों द्वारा हरिद्वार जनपद के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।स्नेह संवाद यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया तथा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के अबकी बार,चार सौ के पार मिशन को लेकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों से भाजपा से जुड़ने का आह्वान किया गया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मोर्चा के प्रदेश प्रभारी मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी,प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन तथा जिलाध्यक्ष अफजल अली के नेतृत्व में स्नेह संवाद यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी पिरान कलियर स्थित साबिर पाक रहमतुल्ला अलैह की दरगाह में पहुंचे,जहां उन्होंने अमनो सलामती,मुल्क और प्रदेश की तरक्की तथा तीसरी बार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के गठन होने की कामना की एवं साबिर पाक के मजार पर चादर पोशी व अकीकत के फूल पेश कर दुआएं मांगी।दरगाह गेस्ट हाउस में पदाधिकारीयों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 में जीजान से जुट जाने का आह्वान किया और कहा कि प्रदेश भर में दो सप्ताह से शुरू हुई स्नेह संवाद यात्रा बेहद सफल रही है तथा अल्पसंख्यक समाज के लोगों का भरपूर समर्थन पार्टी को मिला है।उन्होंने कहा कि कल दस फरवरी को विकास नगर में यह यात्रा संपन्न होगी,जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मार्गदर्शन हमें मिलेगा।इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अनीश गौड व महमूद हसन बंजारा,प्रदेश उपाध्यक्ष फरजाना बेगम,राहुल मुल्तानी,जिला मंत्री असलम राणा,पूर्व जिलाध्यक्ष अनीस कस्सार व राव जमीर अहमद,इमरान देशभक्त,

मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मुरसलीन,अमर मलिक, अनम अंसारी,शमशाद हुसैन,मोहम्मद युसूफ मलिक,गुलाम साबिर तथा शाहनवाज सलमानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button