Blog

मिशन 2027 के लक्ष्य को लेकर काम कर रही भाजपा

हरिद्वार जनपद की 11 सीटें पार्टी की झोली में डालना मेरा लक्ष्य- विकास तिवारी

कमल मिश्रा 

हरिद्वार । रानीपुर विधानसभा,  शिवालिक नगर पालिका के इंद्रलोक कालोनी मे भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास तिवारी को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उत्तराखंड प्रदेश मीडिया सह–प्रभारी बनाए जाने व भारतीय जनता पार्टी के आई टी संयोजक जनपद हरिद्वार उमेश पाठक जी का तरुण शुक्ल पूर्व सैनिक सदस्य जिला सोशल मीडिया हरिद्वार के संयोजन व रमेश पाण्डेय व हरिनारायण त्रिपाठी के सह संयोजन मे शिवालिक, इंद्र लोक नेहरू नगर, नवोदय नगर, सुभाष नगर और रामधाम के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इंद्र लोक कालोनी के शिव मंदिर मे पूजन आरती कर पटका , माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया।

 

नवनियुक्त प्रदेश मीडिया सह प्रभारी विकास तिवारी का स्वागत करते हुए शिवालिक नगर की जनता

 

 

कार्यक्रम मे उपस्थित शशिभूषण, विनोद त्रिपाठी , मनोज शुक्ल सुनील गुप्ता , संदीप शुक्ल शिवनाथ तिवारी अर्चना झा, सपना पंडित व अन्य गणमान्य जनो ने अपने सम्बोधन मे  विकास तिवारी  व  उमेश पाठक  को भारतीय जनता पार्टी मे मिले दायित्व के लिए उत्साहपूर्वक खुशी व्यक्त की तथा स्थानीय व प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया।

विकास तिवारी  व उमेश पाठक  ने मंदिर मे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी की प्रसंशा की और  साथ ही भगवान का आशीर्वाद लिया। विकास तिवारी व उमेश पाठक  ने सभी क्षेत्रवासियों को हर संभव सहयोग का अश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया सह–प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता  सबको  साथ लेकर चलती है और  सबको सामान सम्मान देती है । उन्होंने कहा कि  संगठन ओर पार्टी ने   भरोसा जताते हुए जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई उस पर खरा  उतर कर पार्टी हित में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2027 के चुनाव में हरिद्वार जनपद की 11 सीटें  भाजपा की झोली में डालना ही उनका लक्ष्य है ।

 

कार्यक्रम मे  शशिभूषण पांडेय , विनोद त्रिपाठी, मनोज शुक्ल, राज तिवारी , आशुतोष पाण्डेय, रवि चंद्र मिश्र, मनोज मिश्र, अनिल वशिष्ठ, विवेक तिवारी , अनिल शर्मा, श्याम चरण शुक्ल, सुनील गुप्ता , शिवनाथ तिवारी , ज्ञान प्रकाश सिंह,अंजनी चौबे, संदीप शुक्ल, पवन सिंह, जितेंद्र शुक्ल, अर्चना झा, सपना पंडित व माया सिंह व मंदिर कमेटी के पंडित व पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के संयोजक तरुण शुक्ल ने सभी उपस्थित गणमान्य जन का गरिमापूर्ण उपस्थित व सहयोग के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!