रुड़की
मोहम्मद आरिफ को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सीईओ की दी गई जिम्मेदारी

इमरान देशभक्त
रूड़की/पिरान कलियर।उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है।अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में तैनात अनु०सचिव मोहम्मद आरिफ को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।मोहम्मद आरिफ की नियुक्ति अधिशासी अभियंता उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड,हरिद्वार (शहरी) में तैनात अधिकारी सैयद सिराज उस्मान के स्थान पर की गई है।इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग के अपर सचिव राजेंद्र कुमार द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।बताया गया है कि नई नियुक्ति के बाद वक्फ बोर्ड के प्रशासनिक कार्यों में और अधिक पारदर्शिता व प्रभावशीलता आने की उम्मीद है,वहीं संबंधित विभागों को आदेशों के अनुपालन के निर्देश भी दे दिए गए हैं।



