Blog

ब्रह्मलीन विनोद गिरी महाराज ज्ञान के एक विशाल सूर्य थे- श्रीमहंत कमलेशानन्द सरस्वती

 

हरिद्वार 15 जनवरी 2024 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानन्द)। बाबा अमीर गिरी धाम हरिपुर कला बाबा अमीर गिरी सनातन धर्म ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री विनोद गिरि जी महाराज की पावन पुण्यतिथि आश्रम की श्रीमहंत साध्वी गीता मनीषी, डॉ राधागिरी महाराज के पावन सानिध्य में एक विशाल संत समागम का आयोजन  किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए गंगा भक्ति आश्रम के श्रीमहंत परम पूज्य स्वामी कमलेशानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि विनोद गिरी महाराज ज्ञान के एक विशाल सूर्य थे उनका ज्ञान बड़ा ही कल्याणकारी तथा सारस्वत था एक मिलनसार सच्चे मार्गदर्शक संत थे उनके ज्ञान का तपोबल आज भी उनके शिष्यों एवं भक्तों में उनके दिये गये ज्ञान के रूप में विद्यमान है पावन कल्याणकारी विचारों की ज्ञान रूपी गंगा थे ।

इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम की श्रीमहंत साध्वी गीता मनीषी, डॉ राधागिरी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत विनोद गिरि महाराज इस पृथ्वी लोक पर एक तीर्थ के सामान थे उनका ज्ञान भक्तों के तन मन को पावन कर उन्हें कल्याण का मार्ग दिखाया करता था उन्होंने कहा बिना गुरु के ज्ञान नहीं और बिना गुरु मार्गदर्शन भगवान नहीं अगर ईश्वर तक पहुंचाना चाहते हो तो गुरु के बताये मार्ग पर चलो उन्होंने कहा मेरी तार हरि से जोडे मुझे ऐसे गुरु भगवान मिले सतगुरु के पावन वचनों में जिसका विश्वास हो उसके दिव्य जीवन भाग्य की कुंजी गुरुवार खोल देते हैं और साक्षात भगवान श्री हरि की शरणागत कर देते हैं इस संसार में गुरु का सानिध्य विशाल सागर के समान उनके ज्ञान की कोई थाह नहीं होती जिस प्रकार लोहा आग में तपने के बाद एक सुंदर आकार में परिवर्तित हो जाता है इसी प्रकार गुरु का पावन सानिध्य और उनके द्वारा दी गई शिक्षा हमारे जीवन के लियें कल्याणकारी सिद्ध होती है गुरु कृपा हमारे भाग्य का उदय कर देती है।

इस अवसर पर अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए महंत मोहन सिंह महाराज ने सुंदर भजन सुनाया तेरा एक सहारा होवे तो सहारे ही सहारे हैं वह किश्ती डूब नहीं सकती जिसका तू मलहा होवे वह किश्ती भले ही मझधार में हुवे मझधार में भी उसे किनारे ही किनारे हैं गुरुवर अगर एक तेरा सहारा है तो सहारे ही सहारे हैं।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर चिद विलासानन्द महाराज आचार्य चंद्रभूषण महाराज महंत गुरमल सिंह महाराज स्वामी रविंद्र दास महाराज महंत मोहन सिंह महाराज महंत जमुना महाराज पूज्य स्वामी सूर्य देव महाराज साध्वी राधा गिरी महाराज महंत कमलेशानन्द सरस्वती स्वामी प्रदीप गिरी साध्वी राज भारती महंत केशवानंद महाराज स्वामी दयानंद महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज श्रीमती दयावती लीलावती अशोक राम जी पंडित शिवदयाल शर्मा पंडित दुर्गादास महाराज स्वामी राजगिरी पुरुषोत्तम शर्मा श्री दया कृष्ण यादव जगदीश शशि राजेश सुनीता सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे सभी ने परम पूज्य गुरुदेव अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री बाल योगी श्री महंत ब्रह्मलीन विनोद गिरि जी महाराज के पावन श्री चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!