अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर एलपीजी सिलेंडर में 100 रुपये की छूट करने हेतु कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
देहरादून/ ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एलपीजी सिलेंडर में 100 रुपये की छूट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, उज्ज्वला कनेक्शन पर सब्सिडी जारी रखने के बाद, यह निर्णय पुनः बताता है कि मोदी जी जन जन के स्वाभाविक अभिभावक हैं ।
डॉ अग्रवाल ने कहा, मोदी जी अपने निर्णयों से देशवासियों के प्रधान संरक्षक होने का आभास दिलाते रहते हैं। उनका महिला दिवस के अवसर पर सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की छूट करना मातृ शक्ति के लिए बड़ी सौगात है। उनका यह फैसला हमारी माताओं, बहिनों के जीवन को आसान बनाने के साथ करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम करेगा।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में मोदी सरकार अगस्त माह में सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए पहले भी कम कर चुकी हैं। कहा कि दुनिया भर में आर्थिक संकट है लेकिन पीएम मोदी अपने कुशल रणनीति और जनकल्याण के भाव को लेकर इस तरह के कठिन कदम उठा रहे हैं ।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार का यह निर्णय गरीब परिवारों की आर्थिकी सुधारने के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं पूरे परिवार के स्वास्थ्य को भी बेहतर करने में मददगार होगा।