हरिद्वार

बांग्ला देश मे हिन्दूओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे मानवाधिकार मंच दस दिसंबर को करेगा  ऋषिकुल में विशाल प्रदर्शन- संजीव चौधरी

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार।  राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक बैठक ज्वालापुर आर्य नगर स्तिथ एक होटल मे आहूत की गई बैठक मे व्यापारी व नागरिको से बांग्ला देश मे हो रहे हिन्दूओ पर अत्याचार के विरोध मे मानवाधिकार मंच हरिद्वार के आवाहन पर दस दिसंबर ऋषिकुल को होने वाले विशाल प्रदर्शन मे शामिल होने का आवाहन किया

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि आज बांग्ला देश मे हिन्दू समाज पर जो अत्याचार हो रहे है उसको देख कर आत्मा हिल जाती है एक वीडियो मे सैकडो महिलाओ पर हुई बर्बरता को देख कर खून खोल रहा है दुख तड़प और ग़ुस्सा उत्पन्न हो जाता है और बांग्ला देश की सरकार और दुनिया के तमाम शान्ति संगठन और मंच ख़ामोश हो कर हिन्दूओ पर होते अत्याचार देख रहे है चौधरी ने कहा कि आज इस प्रकार की घटना से हिन्दू समाज को सबक़ लेना चाहिए और एक हो कर विरोध करना चाहिए दस दिसंबर को मानवाधिकार मंच हरिद्वार के आवाहन पर सभी को इस विरोध प्रदर्शन मे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होना है और दुनिया को संदेश देना है इस प्रकार की घटनाओ पर अब हिन्दू समाज चुप बैठने वाला नही है

बैठक को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष विनीत धिमान व महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ने कहा कि अब जवाब देने का समय आ गया है और हमको अब जाती और देश में नहीं बल्कि एक हो कर ऐसी घटनाओं का विरोध करना होगा और बांग्ला देश सरकार को बर्खाश्त होना चाहिए

बैठक को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह ने कहा कि बांग्ला देश मे हिन्दूओ का अस्तित्व ख़तरे मे है महिलाओ पर उस हद तक अत्याचार हो रहे है जो सहन शक्ति से बाहर हो रहे है खुले आम रेप और हत्या हो रही है और बांग्ला सरकार मोन हो कर ऐसे आपराधियो को संरक्षण दे रही है दुनिया भर के देशो को चुपी सन्देह के घेरे में है बांग्ला सरकार आज हिन्दू विरोधी है और दुनिया भर का उसको मोन समर्थन है अब हिन्दू समाज को एक हो जाना पड़ेगा और अपनी लड़ाई ख़ुद लड़नी पड़ेगी

बैठक मे मुख्यरूप से ज़िला महामंत्री भारत तलुजा शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी अध्यक्ष तहसील रोड लखन सिंह अनुराग व्यापारी नेता पुष्पेन्द्र गुप्ता अनिल तेश्वर विशाल माथुर अरविन्द कुमार विजय धिमान आदि कई व्यापारी नेता शामिल रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!