हरिद्वार

मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित  कार्यों  की ली जानकारी

कमल मिश्रा हरिद्वार

हरिद्वार 12 जून ।

मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने विकास भवन के सभागार में ग्राम्य विकास कार्याक्रमो (मनरेगा सम्बन्धित) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया।

उन्होनें विकास खण्ड बहादराबाद, भगवानपुर, नारसन, लक्सर, खानपुर, रुडकी कृषि एवं कृषि आधारित एवं एन०आर०एम० कार्यों की प्रगति ,जॉब कार्ड सत्यापन की प्रगति, श्रम, सामग्री अंश का अनुपात, जल संरक्षण कार्य एवं जल शक्ति अभियान ( ब्ज्त् ) रोपण से पोषण“ अभियान के अन्तर्गत किये गये वृक्षारोपण की प्रगति, मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित “सारा“ कार्यों की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने सभी को सख्ती से निर्देशित किया कि सभी योजनाए समयानुसार पूर्णकर ली जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जनपद में आवास के कुल वर्ष 2016-17 से वर्ष 2023-24 तक 9122 जिसके सापेक्ष 8832 आवास पूर्ण हुए, 9683 अभी भी 289 आवास अपूर्ण है। भगवानपुर सबसे अधिक 115 आवास, बहादराबाद 50 आवास, नारसन 38 आवास ,लक्सर 35 आवास ,खानपुर 30 आवास एवं रुडकी 27 आवास अपूर्ण है उन्हे  बीडीओ को 20 जून तक शत प्रतिशत आवास पूर्ण करने के निर्देश दिए, जो आवास के लाभार्थी आवास पूर्ण नहीं कर रहे नियमानुसार नोटिस जारी कर रिकवरी करवाये जाने के निर्देश दिए।

बैठक में परियोजना निदेशक के.एन.तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, डीडीओ वेद प्रकाश सहित समस्त ब्लॉक के .अधिशासी अधिकारी लेखा अधिकारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button