हरिद्वार

प्राधिकरण द्वारा निर्मित क्षेत्रों में 35.00रू॰ से 100.00रू॰ प्रति वर्गमीटर किये गये जाने पर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। आज आम आदमी पार्टी ने व्यवहारिकता की क्रांति के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री  को आठवी आपत्ति प्रेषित करी। आवास विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा लागू शासनादेश दिनांक-10.11.2018 के द्वारा निर्मित क्षेत्र (सघन आवासीय) में विकास शुल्क को 35.00रू॰ प्रति वर्गमीटर से बढ़ा कर अविकसित क्षेत्रों में लिये जाने वाले विकास शुल्क के बराबर 100.00रू॰ प्रति वर्गमीटर कर दिया गया है। जबकि निर्मित क्षेत्रों में विकास कार्य पूर्ण है एवम् समस्त निर्मित क्षेत्र नगर निगम की सीमा के अन्तर्गत आता है अर्थात इन क्षेत्रों में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के साथ-साथ नगर निगम द्वारा भी विकास कार्य करवाऐ जाते है इसके अतिरिक्त प्रत्येक 6 वर्ष में लगने वाले कुम्भ मेला व अर्द्धकुम्भ मेला में भी निर्मित क्षेत्रों में ही अरबों रूपयों के विकास कार्य होते है।

हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के गठन सन् 1986 से लेकर सन् 2018 तक कभी भी ऐसा नही हुआ है कि निर्मित क्षेत्र व अविकसित क्षेत्र में विकास शुल्क समान रहा हो। इसके अतिरिक्त हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के गठन के पश्चात् होने वाली प्रारंभिक बैठको में तो यहाॅ तक वर्णित है कि निर्मित क्षेत्रों में विकास शुल्क लिया भी जाय या नही। निर्मित क्षेत्रों में छोटे-छोटे गरीब लोगों के आवासीय प्लाॅट है इस नियम के चलते इन गरीब लोगों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। अतः निर्मित क्षेत्र (जो कि नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत आता है) में अविकसित क्षेत्र (आवासीय) (जिसका अधिकांश क्षेत्रफल नगर निगम सीमा के बाहर है) का विकास शुल्क लेना बिल्कुल भी उचित नही है अतः निर्मित क्षेत्र में पूर्व की भांति 35.00रू॰ प्रति वर्गमीटर की दर से ही विकास शुल्क लिया जाय। जिन लोगो से इस नियम के चलते अतिरिक्त विकास शुल्क 65.00रू॰ प्रति वर्गमीटर ले लिया गया है उसको भी वापस लिया जाये। व्यवहारिकता की क्रांति अभियान से आम आदमी पार्टी लगातार सरकार किस तरीके से अव्यवहारिक नियमों को लागू कर आम जनता को लूट रही है इसको उजागर करती रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!