रुड़कीहरिद्वार

समर्पण जन कल्याण संगठन,महिला शाखा द्वारा स्कूली बच्चों को अनैतिक कार्यों के प्रति जागरूक करने के लिए किया प्रेरित

इमरान देशभक्त 

रुड़की।समर्पण जन कल्याण संगठन की महिला शाखा द्वारा बच्चों को संस्कारित करने हेतु एक बाल संस्कार शिविर का आयोजन संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया,जिसमें समाज में बढ़ती बच्चों के प्रति अनैतिक गतिविधियों के प्रति जागरूक किया गया तथा बच्चों को अपने धर्म के प्रति आस्था,भक्ति व अपने माता-पिता एवं बड़ों का आदर सम्मान करने के लिए प्रेरित किया गया।बच्चों का बौद्धिक,व्यवहारिक एवं धार्मिक ज्ञान जानने के लिए शाखा की महिला सदस्यों द्वारा उनसे अनेक प्रकार के प्रश्न पूछे गए।

कुछ प्रश्नों का बच्चों ने बहुत सुंदर ढंग से उत्तर दिया और जिनका उत्तर वह नहीं दे पाए,उन जिज्ञासाओं का शमन शाखा की अध्यक्ष रेनू गुप्ता,महामंत्री प्रीति अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष बबीता यादव द्वारा किया गया।बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में समझाया गया।सड़क एवं यातायात नियमों का पालन कैसे किया जाए,इसके विषय में भी बताया गया।बच्चे फास्ट फूड से दूर रहें और अच्छा पौष्टिक आहार लें,इस विषय में बच्चों को जागृत किया गया।शाखा संरक्षिका श्रीमती सुगंध जैन ने बच्चों से भक्ति गीत गवाकर उनमें देश प्रेम की भावना को जागृत किया।इस संस्कार शिविर में एलकेजी से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया,जिनकी कुल संख्या सवा सौ के लगभग रही।

कार्यक्रम में शाखा की संरक्षिका श्रीमती अपर्णा गर्ग ने बच्चों का बहुत उत्साहवर्धन किया।समर्पण महिला शाखा श्रीमती अपर्णा गर्ग एवं उनके समस्त स्टाफ का कार्यक्रम में सहयोग के लिए आभार वयक्त किया गया।उत्साहवर्धन हेतु सभी बच्चों को शाखा की ओर से पेन,चाबी के गुच्छे,टोफिया एवं बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए।इस अवसर पर शाखा संरक्षिका श्रीमती सुगंध जैन,दीप शिखा,सुगंध अग्रवाल,सुचिता गुप्ता,वंदना अग्रवाल, महामंत्री प्रदीप गोयल,रितु कुमारी,नीलम सिंघल आदि महिला सदस्य आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!