हरिद्वार

भारत भूमि के कण-कण में देवों का वास है- संजय गिरी महाराज

 

हरिद्वार 28 जून 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) । धर्म एवम सनातन की पताका लेकर नैनीताल निकले जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008  संजय गिरी जी महाराज श्रीसदगुरु आश्रम कांगड़ी से सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु निकले कालागढ़ पहुंचने पर क्राइम कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष प्रदीप डोबरियाल रिटायर डीएसपी धनिया की क्राइम कंट्रोल रिसर्च की पूरी टीम ने स्वामी जी का सत्कार तथा अभिनंदन किया।

इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर 1008 श्री संजय गिरी महाराज ने कहा सनातन को और अधिक मजबूत करने के लियें हमें अपनी प्राचीन सभ्यता संस्कृति अचार विचार पर वापस आना होगा विदेशी पश्चात संस्कृति हमें पतन की और ले जा रही है हमें हमारी संस्कृति और एक दूसरे को सम्मान देने की सभ्यता विश्व भर में सर्वोपरि बनती है हमारी ईश्वर में आस्था हमें और अधिक प्रबल बनाती है भारत भूमि के कण-कण में देवों का वास है हम भगवान राम द्वारा स्थापित सनातन संस्कृति पर चलने वाले ईश्वर में आस्था रखने वाले सनातन प्रेमी है हमारे देश का वासी चाहे किसी भी जाति धर्म का क्यों ना हो उसमें अपनी मातृ भूमि के प्रति प्रेम झलकता है एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव झलकता है यही हमें विश्व में सर्वोपरि बनाता है इस अवसर पर जोगेंद्र सिंह तनवीर आशीष धनिया परमजीत सिंह विक्रम सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!