Blog

भगवान श्री गणेश जी का पूजन कर भक्तों ने लिया आशीर्वाद,अंतिम दिन पंचामृत,पंचमेवा और पुष्प अर्पण कर की पूजा-अर्चना

 

इमरान देशभक्त 

 रुड़की। श्री ओम सेवा मंडल रजि०द्वारा नगर निगम प्रांगण में दस दिनों से चले श्री गणपति महोत्सव के अंतिम दिन पंचामृत,पंचमेवा और पुष्प अर्पण कर पूजा-अर्चना की गई।भगवान गणपति को लड्डू एवं 56 भोग का महाभोग लगाया गया।अचार्य आर्यादी आयुष भारद्वाज ने भगवान श्रीगणेश के पारंपरिक लोक कथा तथा पौराणिक कथा और सिद्धिप्रद मंत्र का वर्णन करते हुए कहा कि श्री गणेश जी का सबसे सरल और प्रभावी मंत्र है,जो सच्चे मन और श्रद्धा से इस मंत्र का जाप करेगा उसके होने वाले सभी कार्यों में आने वाली समस्त बाधाएं और कठिनाइयां स्वत: ही दूर हो जाती है।

पूर्व मेयर गौरव गोयल ने पूजा-अर्चना कर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी अनिल माहेश्वरी,ठाकुर भुवनेश्वर,अजय वर्मा,सुधीर कौशिक लेखपाल,संदीप यादव,अंकित त्यागी, अरुण सैनी,श्री ओम सेवा मंडल के अध्यक्ष गौरव सैनी,कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल,कुंवर अग्रवाल,सचिन कपूर,नीरज सिंह आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!