हरिद्वार

जिला खाद्य विभाग और नगर निगम की टीम ने रोडीबेल वाला में चल रहे ढाबों में मारा छापा

ढाबों में सफाई न पाए जाने पर काटे 2000 रुपए के चालान

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। जिला खाद्य विभाग और नगर निगम हरिद्वार की टीम ने संयुक्त रूप से रोड़ी बेलवाला में चल रहे ढाबों में छापेमारी की ओर साथ ही खाने के सैंपल भी लिए गए। छापे के दौरान जिन ढाबों में गंदगी और अस्वच्छता पाई गई उन दुकानदारों के कुल धनराशि 2000 रुपए का चालान भी काटे गए। निरीक्षण टीम द्वारा मौके पर लिए गए खाने के सैंपल को जांच के लिए सील कर रुद्रपुर परीक्षणशाला भेजे गए।

छापेमारी टीम में जिला खाद सुरक्षा अधिकारी महिमा नंद जोशी वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप कुमार जैन एवं नगर निगम हरिद्वार टीम से इंस्पेक्टर सुनीत, सुपरवाइजर कुलदीप, रिंकू, आदि कर्मचारी शामिल रहे।

 

Related Articles

Back to top button