हरिद्वार

मेयर किरण जैसल ने कनखल  क्षेत्र की समस्याओं को लेकर   कनखल के वार्ड पार्षदों के साथ की बैठक

आमजन समस्याओं के  समाधान करने हेतु निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तराखंड उवाच ब्यूरो 

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान को लेकर मेयर किरण जैसल ने सोमवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों और वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में वार्ड पार्षदों ने सफाई व्यवस्था,जल निकासी,पथ प्रकाश आदि समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए समाधान के सुझाव दिए और स्थायी रूप समाधान के लिए योजना बनाने की मांग की।

बैठक में मेयर किरण जैसल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के मौसम में होने वाले जल भराव और मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए स्प्रे टैंकरों की व्यवस्था बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि वार्डों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव सही तरीके से किया जाए,ताकि संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना को कम किया जा सके।बरसात के मौसम में संक्रामक रोग फैलने की आशंका सर्वाधिक रहती है।इसलिए सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। जलभराव और गंदगी पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।मेयर ने वार्डों में पथ प्रकाश व्यवस्था सुधारने के भी निर्देश दिए। कहा कि किसी भी वार्ड में अंधेरा पसरा न रहे।उन्होंने कहा कि पथ प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ दुरूस्त किया जाए।अधिकारियों को निर्माण से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारी और कर्मचारी वार्ड पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान करें। सभी अधिकारी और कर्मचारी जनहित में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!