सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में डीपीएस फेरूपुर ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

कमल मिश्रा
हरिद्वार। डीपीएस फेरूपुर के छात्र-छात्राओं एवं टीचर्स ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया l इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जाने माने पर्यावरण वैज्ञानिक एवं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व कुल सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि
हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है जो सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है. सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 565 रियासतों को सफलतापूर्वक भारत संघ में शामिल किया था. 2014 में केंद्र सरकार ने 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस घोषित क्या जिसका उद्देश्य था :

1- देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देना l
2- सरदार पटेल के योगदान को सम्मानित करना l तथा
3- देशवासियों में एकता और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करना l
प्रोफेसर भट्ट ने बताया कि इस बार 2025 में यह दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के रूप में विशेष तौर पर मनाया जा रहा हैl जिसका उद्देश्य है देशवासियों में एकता और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करना l
प्रोफेसर दिनेश भट्ट ने एकता दिवस के मौके पर विद्यार्थियों को अखंड भारत के संकल्प की शपथ दिलाई गई कि :
“ मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।
मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई ने अपने समय में पल्लवित और पोषित किया l
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस विषय पर निबंध लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया छात्रों को प्रधानाचार्य श्रीमती नमिता शर्मा , प्रो वीसी श्री अशोक त्रिपाठी एवं अध्यक्ष डॉ राजेंद्र अग्रवाल ने भी संबोधित किया l इस अवसर पर स्कूल की टीचर्स स्टाफ व पेरेंट्स उपस्थित थेl




