Blog

प्रो सुनील कुमार बत्रा को बनाया गया  रेड क्रॉस का जिला नोडल अधिकारी

कॉलेज की इस उपलब्धि परअखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने दी प्राचार्य को बधाई

कमल मिश्रा 

12 अप्रैल 2025 हरिद्वार

हरिद्वार के प्रतिष्ठित एस एम जे एन पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा को राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हरिद्वार जिले का जिला नोडल अधिकारी बनाया गया हैं। कॉलेज की इस उपलब्धि पर प्रबन्ध समिति एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने प्रोफेसर डॉ बत्रा को बधाई दी तथा कहा कि इस उपलब्धि का लाभ जनपद हरिद्वार के छात्रों को मिलेगा ।

कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि यह कॉलेज परिवार के लिए गौरव की बात हैं। नवनियुक्त रेड क्रॉस जिला हरिद्वार नोडल अधिकारी प्रो बत्रा ने बताया कि जिले के सभी शासकीय, अशासकीय तथा निजी महाविद्यालयों में रेड क्रॉस यूनिट्स को स्थापित कर उनके प्रभारी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया इसी क्रम मे 15 अप्रैल को शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों के प्रभारियों को एस. एम. जे. एन. पी. जी. कॉलेज में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!