Blog

महिलाओं का अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना आवश्यक-  डॉ गीता मनीषी राधागिरी महाराज

 

हरिद्वार 23 मार्च 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) चंडीघाट स्थित श्री गौरीशंकर गौशाला में जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन तथा परिपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप के तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्य समिति की एक बैठक आहूत की गई बैठक को संबोधित करते हुए जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर श्री डॉ गीता मनीषी राधागिरी महाराज ने कहा महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है अभी हमें आम सुनने में देखने के लिये मिलता है की महिलाओं का कार्य स्थलों पर यौन शोषण उनका उत्पीड़न आम गंभीर विषय है महिलाओं को मातृशक्ति को इसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है महिला भक्ति के साथ-साथ शक्ति के रूप में देश चलाने में सक्षम है किंतु आवश्यकता जागरूकता की है इस अवसर पर बोलते हुए बाबा हठ योगी महाराज ने कहा एकता में जो शक्ति है वह संपूर्ण विश्व को झुक सकती है और भक्ति में जो शक्ति है वह संपूर्ण विश्व को नृत मस्तक कर सकती है इस अवसर पर संगठन की भावी गतिविधियों पर गंभीरता से चर्चा की गई तथा संगठन को देशभर में फैलने पर पदाधिकारीयो द्वारा गहनता से विचार किया गया इस अवसर पर श्री अशोक कुमार सोलंकी  राजवीर सिंह तोमर राजकुमार शर्मा जतिन शर्मा सूरज कुमार सागर ठाकुर रेनू शर्मा राजवीर सैनी अमरीक चौधरी राज्य मंत्री दर्जाधारी उत्तर प्रदेश ने भी बैठक में अपने ओजस्वी विचार प्रकट किये

Related Articles

Back to top button