Blog
डॉ एस के मिश्रा ने किया 4 साल की बच्ची के मुंह के ट्यूमर का सफल इलाज
कमल मिश्रा
हरिद्वार। सच ही कहते है कि इस धरती पर डॉ भी एक भगवान का रूप होता है यह सब मुमकिन कर दिखाया है एस आर मेडिसिटी ओर हॉप हॉस्पिटल के निदेशक डॉ एस के मिश्रा ने।
डॉ मिश्रा ने बताया कि जगह जगह से हारकर एक पेरेंट्स अपनी एक 4 साल की बच्ची राधिका को लेकर उनके पास आए थे जिसको मुंह का ट्यूमर था। जिसका मेरे द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया है जो कि आज स्वस्थ्य है।


