हीरा सिंह बिष्ट और संजीव चौधरी बने भाजपा जिला महामंत्री

कमल मिश्रा
हरिद्वार । भाजपा संगठन के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने अपनी भाजपा की पूरी टीम की घोषणा कर दी है ।

जिसमें पूर्व में रहे कनखल मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट और हिंदूवादी वरिष्ठ युवा नेता संजीव चौधरी को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है । आपको बताते चले कि हीरा सिंह बिष्ट लगभग दो दशक युवा राजनीति , हिन्दू जागरण मंच , एवं संघ में लगातार अपनी सेवाएं दी है। पूर्व में उन्हें जब कनखल मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी उनके द्वारा पार्टी हित, पार्टी के प्रचार प्रसार में किए गए सराहनीय कार्यों को देखते हुए बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें जिला महामंत्री की कमान सौंपी है।
इस अवसर पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर अपने वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लिया ।
इस अवसर पर हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, और वरिष्ठों ने मुझे महामंत्री पद से सम्मानित कर जो भरोसा जताया है में उनका शुक्रगुजार हूं।
उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ओर जिला अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी की रीति नीति को घर घर और जन जन तक पहुंचाया जाएगा और साथ ही 2027 में आने वाले चुनावों में भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाकर , भाजपा की सरकार बनाई जाएगी।
वहीं भाजपा ने हिन्दूवादी युवा नेता संजीव चौधरी को भी जिला महामंत्री की कमान सौंपी गई है । बताते चले कि संजीव चौधरी लगभग ढाई दशक से भाजपा पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर भाजपा संगठन को बढ़ाने का कार्य कर रहे है । संजीव चौधरी पहले भी भाजपा की युवा मोर्चा में विभिन्न पदों में रहे है
इस अवसर पर संजीव चौधरी ने प्रदेश नेतृत्व ओर जिलाध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है । उस पर खरा उतर कर भाजपा संगठन को लगातार आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।


