Blog

क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान भाजपा प्रत्याशी विमला ढौंढियाल को वार्ड की जनता ने दिया जीत का आशीर्वाद 

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। वार्ड नंo 58 राजा गार्डन की भाजपा प्रत्याशी विमला ढौंढियाल ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों जैसे अशोक विहार, राम विहार, जगदीश विहार, अजितेश विहार व राजा गार्डन में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की।

फूल पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प व सम्मानित जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर विमला ढौंढियाल ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का उनका प्रथम लक्ष्य है।उन्होंने कहा कि लोगो की जो भी विभिन्न समस्याएं है उनको मैं जनता के साथ रहकर पूरे करने का हरसंभव प्रयास करूंगी ।

लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जब यहां की जनता हमारे वार्ड से मेयर प्रत्याशी किरण जैसल और  पार्षद पद पर विमला ढौंढियाल को समर्थन देकर निगम के बोर्ड बैठने का मौका देगी।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने कहा कि भाजपा ही जन हितैषी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ में लेकर काम करती है। उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता से पार्षद प्रत्याशी विमला ढौंढियाल और मेयर किरण जैसल के पक्ष में वोट की अपील की। इस अवसर उन्होंने कहा कि आज के भ्रमण के दौरान सभी क्षेत्रों में जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला।

इस अवसर पर मुख्य रूप से लव शर्मा, सूबे सिंह,हंसी कँसेरी ,सुनीता त्यागी , सुनीता राणा पंवार ,अनुज त्यागी, पंकज चौहान , मनोज चौहान ,पदमा पांडे ,माया कश्यप , कुसुम डिमरी प्रीती चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button