Blog

महामंडलेश्वर पद को गौरवान्वित करने वाले महापुरुषों  के संत जगत में विशेष महत्व – स्वामी चेतनानन्द गिरी 

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानन्द) प्रयागराज महाकुंभ मेले में षडदर्शन साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत गोपाल गिरी महाराज के पावन सानिध्य में डा आचार्य ओमजी महाराज सोजत सिटी वाले श्रीअमृत राम बालोतरा वालों को तथा साध्वी प्रेमा गिरी को तथा आचार्य ओम को षड दर्शन साधु समाज से महामंडलेश्वर पद पर विभूषित किया जायेगा

इस अवसर पर बोलते हुए श्री पंच दसनाम आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी चेतनानन्द गिरी जी महाराज ने कहा अखाड़ा संत साधु समाज परंपरा के अंतर्गत समाज में अपने ज्ञान तथा तपोबल के आधार पर तपस्वी साधु संतों को महामंडलेश्वर पद पर विभूषित कर उन्हें मंडली ईश्वर यानी के महामंडलेश्वर पद पर नियुक्त किया जाता है जो अपने तपोबल तथा ज्ञान के आधार पर भक्त जनों के ज्ञान का संवर्धन कर उन्हें सत्य का मार्ग दिखाते हुए ईश्वर से जोड़कर कल्याण की ओर ले जाते हैं महामंडलेश्वर पद पर विभूषित होने वाले संत महापुरुषों का संत जगत में विशेष स्थान होता है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!