स्वच्छ उत्सव 2025 – मेरा देवालय स्वच्छ देवालय कि थीम पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत, श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम संस्था ने किया स्वच्छता कार्यक्रम

प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार 26 सितम्बर 2025। शिवालिक नगर स्थित शिव मंदिर, हरिद्वार में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत, श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम एवं बंधन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में “मेरा मंदिर – स्वच्छ मंदिर” थीम पर विशेष स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को केवल कचरा मुक्त ही नहीं किया गया, बल्कि श्रद्धालुओं को स्वच्छता की बहुआयामी समझ भी प्रदान की गई।

इस अवसर पर मंदिर के आंतरिक और बाहरी परिसर से धूल-मिट्टी, कचरा, प्लास्टिक एवं गंदगी हटाई गई।
50 किलो सामान्य कूड़ा और 10 किलो प्लास्टिक बोतलें एकत्र कर वैज्ञानिक निस्तारण हेतु भेजी गईं। मंदिर के प्रवेश द्वार पर जमा कचरे की सफाई की गई। मंदिर परिसर से प्लास्टिक की थैलियों और बोतलों को हटाकर मंदिर को प्लास्टिक-फ्री ज़ोन घोषित करने की पहल।

संदेश दिया गया कि प्रसाद, फूल और पूजन सामग्री को खुले में या सडक में न डालें बल्कि निर्धारित पवित्र अपशिष्ट पात्र (compost pit/organic bin) में डालें।
इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक डॉ. पंत ने श्रद्धालुओं को जागरूक करते हुए कहा कि भगवान का वास केवल भक्ति में ही नहीं, बल्कि स्वच्छता में भी है। यह मंदिर हमारा सामूहिक घर है। जिस तरह हम अपने घर को सजाते-संवारते हैं, उसी तरह सप्ताह में एक दिन – एक घंटा इस देवालय की सफाई में अवश्य लगाएँ। यही सच्ची सेवा और पूजा है।

शिव मंदिर समिति के जागरूक सदस्य एवं क्षेत्र के पूर्व पार्षद आलोक मेहता ने इस अवसर पर उपस्थित होकर आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा संचालित स्वच्छता प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा –
मंदिर स्वच्छता अभियान न केवल धार्मिक स्थल की पवित्रता बनाए रखने का कार्य है, बल्कि यह समाज में जन-जागरूकता फैलाने का भी श्रेष्ठ माध्यम है। इस प्रकार की पहल से आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा मिलेगी।”
इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के साथ साथ मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। गमलों में नई पौध लगाई गई और पुरानी मुरझाई पौधों को बदला गया। साथ ही साथ मंदिर परिसर में अन्य होने वाली अन्य समस्याओं पर भी गंभीरता से विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम की मंदिर सुपरवाइजर – आशू कुमार एवं पुष्पा बर्मन, जूली, भुवन बंधन संस्था के सदस्य – नमन, बृज गोपाल, गुलशन, किशोर एवं ललित एस.पी. जैन प्रबंधन विद्यालय, मुंबई से आए छात्र-छात्राएँ प्रणव, कल, प्रगति, ऋतुजा एवं अनिरुद्ध जैन।




