नवनिर्वाचित मेयर अनीता अग्रवाल की जीत पर धन्यवाद यात्रा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ०रमेश पोखरियाल निशंक, नगरवासियों का जताया आभार

इमरान देशभक्त
रुड़की।नवनिर्वाचित मेयर अनीता अग्रवाल की प्रचंड जीत पर नगरवासियों का आभार प्रकट करने के लिए धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें ढोल नगाड़ों के साथ लोगों की भारी भीड़ रही।धन्यवाद यात्रा में राम दरबार की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ०रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी,राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी के आलावा भाजपा के जीते हुए पार्षद एवं महिला मोर्चा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद डॉ०रमेश पोखरियाल निशंक ने अनीता अग्रवाल की जीत के लिए नगरवासियों को बधाई दी और उनका आभार प्रकट किया।डॉ०रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अनीता अग्रवाल की जीत रुड़की के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने कहा कि अनीता अग्रवाल रुड़की के विकास के लिए कार्य करेंगी और नगरवासियों की समस्याओं का समाधान भी करेंगी।चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल ने बताया कि इस बार बोर्ड बहुमत में होने के कारण विकास कार्य में बाधा नहीं आएगी और नगर का चौमुखी विकास होगा।भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने भाजपा की इस प्रचंड जीत पर सभी नगर वासियों का धन्यवाद प्रकट किया।नवनिर्वाचित अनीता अग्रवाल ने कहा कि वह रुड़की के विकास के लिए काम करेंगीं।उन्होंने कहा कि वह रुड़की को एक आदर्श नगर बनाने के लिए भी काम करेंगी।कार्यक्रम में भाजपा नेता पवन तोमर,कविंद्र चौधरी,सुशील त्यागी,आदेश सैनी, दिनेश कौशिक,प्रवीण संधू,अरविंद गौतम,भीम सिंह,सोनू धीमान,चतरसेन,प्रदीप पाल,सतीश सैनी,सौरभ गुप्ता,नितिन गोयल,पंकज नंदा,विकास प्रजापति, सुशील त्यागी,राजपाल सिंह,सागर गोयल,संजय त्यागी,सुमित अग्रवाल, नरेश शर्मा,ठाकुर चंदन सिंह,मनोज मेहरा,भरत कपूर,नवीन गुलाटी,एचएम कपूर,सरदार सतबीर, राकेश गर्ग,रिशु वर्मा, नीतू शर्मा,सीमा वर्मा,हरिमोहन गुप्ता,सुधीर त्यागी,प्रदीप सचदेवा, सुभाष सरीन,अनिल शर्मा,वरिष्ठ नेता धीर सिंह रोड,अभिषेक चंद्रा,डॉ०राजेश चंद्रा,सौरभ सिंघल,कुनाल सचदेवा, सूरज नेगी,रमेश जोशी,डॉक्टर टेक वल्लभ,संजीव कक्कड़,संदीप वर्मा,आशीष पंडित,डॉ०आशुतोष शर्मा,सुधीर जाटव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।