हरिद्वार

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने दिया पार्टी  से इस्तीफा

आम आदमी पार्टी है नीति और सिद्धांत विहीन - नरेश शर्मा 

प्रधान संपादक कमल मिश्रा

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं  हरिद्वार ग्रामीण  क्षेत्र से   विधानसभा प्रत्याशी रहे नरेश शर्मा ने आज  आप पार्टी से अपने सभी दायित्व से  मुक्ति ले ली है।

प्रेस वार्ता के दौरान नरेश शर्मा ने कहा कि  आम आदमी पार्टी का कोई भी ईमान नहीं है  वह केवल ईमानदारी का  ढोंग रचकर  जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है

उन्होंने कहा कि आप  पार्टी  की न  तो कोई नीति है, ना तो सिद्धांत है और ना  ही ईमान ।  ऐसी पार्टी देश के विकास में किस प्रकार सहयोग कर सकती है जिसका आधार ही  झूठ  हो।  इन्हीं कारणों से  उनको  अपने साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला  लेना पड़ा  ।

उन्होंने कहा कि साथियों से विचार मंथन करके जल्दी ही आगे की राजनीति का फैसला लिया जाएगा। शुक्रवार को नरेश शर्मा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया पत्रकारों से वार्ता करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस प्रचार से प्रभावित होकर भाजपा छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी ईमानदारी और सिद्धांतों की राजनीति करती है.। उन्होंने कहा कि इसी बात से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए हर संभव मेहनत की लेकिन उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा हकीकत यह है कि आम आदमी पार्टी का ईमानदारी वाली राजनीति से कोई सरोकार नहीं है । दिल्ली में हुए शराब नीति पर मामले ने यह साबित कर दिया है जो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया कहते थे कि उन्हें कभी शराब को हाथ नहीं लगाते उन्हें शराब की दुकान के घोटाले में ही जेल जाना पड़ा। उन्हें दिल्ली में सारे नियम कानून को ताक पर रखकर गली-गली में शराब की दुकान खोल दी जहां भी यह पार्टी की इकाई बनाते हैं एक बार लोगों को सपने दिखाकर दोबारा वहां जाते नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड को पर्यटन स्थल के रूप में इस्तेमाल किया ऐसा ही कई अन्य राज्यों के बारे में भी किया । जनता को उनसे भारी उम्मीदें थी लेकिन जब देखा कि ईमानदारी का लबादा ओढ़ कर राजनीति करने आए अरविंद केजरीवाल खुद भ्रष्टाचार के आरोपों में फस जेल चले गए तो लोगों का विश्वास टूट गया। उन्होंने कहा कि इसी वजह से उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी को कोई भी समर्थन नहीं मिल पा रहा है इसी वजह से निराश होकर वे आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!