Blog

डीपीएस दौलतपुर जूनियर, कनखल में ‘ आगाज़ सप्त रंग 2025 ’ का रंगारंग आयोजन संपन्न

उतरखंड उवाच, हरिद्वार

डीपीएस दौलतपुर जूनियर, कनखल में 15 विद्यालयों ने शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता ‘आगाज़ सप्त रंग 2025’ में प्रतिभाग किया।

आगाज सप्त रंग 

में 15 विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी रचनात्मकता के साथ विशिष्ट प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

नाम अनुरूप आगाज अपने उद्देश्य, नन्हे प्रतिभागी बच्चों में कलात्मक अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को निखारने में पूर्णत: सफल रहा।

प्रतियोगिताएँ विभिन्न वर्गों में आयोजित की गईं— नर्सरी के लिए ड्रीम इन कलर्स, एलकेजी के लिए ड्रॉ एंड कलर, यूकेजी के लिए कोलाज आर्ट, कक्षा 1 के लिए क्राउन क्रेज, कक्षा 2 के लिए मिनी ऐड गुरुस, कक्षा 3 के लिए नारी शक्ति – द पावर ऑफ वूमेन विषय पर समूह नृत्य, तथा कक्षा 3 के लिए ही वेस्ट मटीरियल से रंगोली। विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता, मौलिकता और प्रस्तुति कौशल से सभी को प्रभावित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की इंचार्ज अमिता ओहरी द्वारा स्वागत उदबोधन से हुआ।उन्होंने विद्यार्थियों में रचनात्मक गुणों के विकास और विस्तार पर बल दिया जिससे उनका सर्वगौण विकास हो सके।

तत्पश्चात चेयरमैन पीयूष जैन ने अपने प्रेरणादायी संबोधन से सभी का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिताओं के समापन पर भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय को विशिष्ट अतिथियों मीता मंगल एवं दीपिका गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति का सौभाग्य प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में अंजू गोयल,

मनु कावात्रा, संस्कृति जैन, परी गोयल, लोवी गोयल, शालू जैन, स्वस्ति जैन, कामिनी भार्गव तथा श्रीमती रीना सचान शामिल थीं, जिनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

‘आगाज़ सप्त रंग 2025’ रचनात्मकता, सहभागिता और नन्ही प्रतिभाओं के उत्सव के रूप में एक यादगार एवं सफल आयोजन सिद्ध हुआ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!