महाविद्यालय में दिखी गरबा महोत्सव की धूम, हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया गरबा महोत्सव
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार 10 अक्टूबर । एस. एम. जे. एन. पी.जी. कॉलेज में गरबा के रंग, डांडिया के संग कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षौल्लास के साथ किया गया। उक्त कार्यक्रम कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा यूको बैंक गोविंदपुरी के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया। इस अवसर पर गरबा डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें युवा प्रतिभागियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में टीम स्टार (अंशिका, इशिका आयुषी , विभि) ने प्रथम स्थान, टीम क्लासिक (वृंदा, देवीका, शगुन खुशी) ने द्वितीय स्थान, टीम मेपल(अलिस्बा, ललिता, चमन, प्रांजल) की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डांडिया गरबा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ अमित मल्होत्रा , रुचिता सक्सेना, डॉ रजनी सिंघल, डॉ रेनू सिंह, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ वंदना सिंह , डॉ पुनीता शर्मा, डॉ पद्मावती तनेजा आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।
कॉलेज के प्राचार्य सुनील बत्रा एवं मुख्य अतिथि कमला कालरा द्वारा सभी टीमों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर यूको बैंक गोविंदपुरी के प्रबंधक दिनेश शर्मा ने युवाओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की और विजेताओं को बधाई दी।
कार्यक्रम में उपस्थित हरिद्वार नागरिक मंच के संस्थापक सदस्य सतीश जैन ने कहा कि एस एम जे एन कॉलेज प्रो बत्रा के नेतृत्व में उच्च शिक्षा के साथ साथ समसामयिक विषयों पर भी उत्कृष्ट कार्य कर रहा हैं। इस अवसर सतीश जैन ने युवाओं के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। गरबा महोत्सव के अवसर पर जहां एक ओर युवाओं ने अहम भागीदारी निभाई वही दूसरी ओर वरिष्ठजनों ने भी गरबा महोत्सव में उपस्थित हो कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।
इस अवसर पर मुंबई से कार्यक्रम में सम्मिलित होने आयी कमला कालरा ने युवाओं को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि त्योहारों पर दिखने वाली ये चमक आप जैसे चमकते दियों से ही रोशन होती हैं। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजनों में श्री होशियार सिंह तथा श्री अश्वनी कुमार जगता ने भी गरबा डांडिया संध्या का आनंद लिया।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि युवाओं में भारतीय संस्कृति तथा परंपराओं को जीवित रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत आवश्यक हैं जिनमें परिवार के वरिष्ठ जन भी उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजन न केवल हमें परंपराओं से जोड़े रखने में सक्षम होते हैं अपितु हमारी संस्कृति और संस्कार के मजबूत स्तंभ के रूप में कार्य करते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का सम्मान करते हुए आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ संजय माहेश्वरी ने कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए वरिष्ठजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रतियोगिता के पश्चात महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको तथा प्राध्यापिकाओं ने भी डॉ अमिता मल्होत्रा,चारु, इशिका के गीतों एवं भजनों पर गरबे की ताल के साथ डांडिया किया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रशिक्षु गौरव बंसल एवं अर्शिका द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रो तेजवीर सिंह तोमर, डॉ मनमोहन गुप्ता, डॉ नलिनी जैन, प्रो विनय थपलियाल, प्रो जे सी आर्य, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ एम के सोही, डॉ विनीता चौहान, वैभव बत्रा, विनीत सक्सेना, यादवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।