गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने किए श्री केदारनाथ धाम के दर्शन
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
श्री केदारनाथ धाम: 2 नवंबर। गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी सपरिवार आज पूर्वाह्न केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। हेलीपैड पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सांसद की अगवानी कर स्वागत किया।
इसके पश्चात गढ़वाल सांसद केदारनाथ मंदिर पहुंचे मंदिर में पूजा-अर्चना संपन्न करायी तथा लोक-मंगल की कामना की। गढ़वाल सांसद ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली के भी दर्शन किये। उल्लेखनीय है कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली आज मंदिर परिसर में आ गयी है। कल कपाट बंद होने के बाद शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को रवाना होगी।
मंदिर में दर्शन के पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सांसद को भगवान केदारनाथ का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किया।इसके पश्चात सांसद श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को रवाना हुए।
इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला, मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग,वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल अरविंद शुक्ला कुलदीप धर्म्वाण ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।