हरिद्वार

स्वामी देवानन्द सरस्वती आश्रम में आयोजित हुआ गीता जयंती महोत्सव

 

हरिद्वार 13 दिसंबर 2024। श्यामपुर स्थित स्वामी देवानन्द सरस्वती आश्रम में परम पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर आनन्द पीठाधीश्वर स्वामी देवानन्द सरस्वती जी महाराज की पावन सानिध्य में श्रीगीता जयंती महोत्सव 2024 संत महापुरुषों की गरिमामय उपस्थित के बीच संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महंत स्वामी महानन्द महाराज ने कहा जिस प्रकार गुरुजनो का पावन सानिध्य भक्तों के भाग्य का उदय कर देता है उन्हें धर्म कर्म के माध्यम से ईश्वर तक पहुंचाने की युक्ति बता देता है इसी प्रकार श्री गीता जी में जो भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिये हैं अगर उनमें से कुछ को भी मनुष्य अपने जीवन में धारण कर ले तो उसके जीवन का उद्धार हो जाता है।
इस अवसर पर आश्रम में ध्वजा रोहण कार्यक्रम श्री गीता पारायण श्री गीता महायज्ञ सहित संत महापुरुषों व भक्तजनों हेतु भंडारे का आयोजन किया गया
इस अवसर पर महंत रघुवीर दास महाराज, महंत नरेशानन्द महाराज, महंत दुर्गादास महाराज, महंत विष्णु दास महाराज, महंत प्रहलाद दास महाराज, महंत बिहारी शरण महाराज, स्वामी अंकित शरण महाराज, स्वामी आकाश गिरी महाराज, महंत मस्त गिरी महाराज, महंत सूरज दास महाराज, महंत रवि देव महाराज, स्वामी कमलेशानन्द महाराज, बाबा रमेशानन्द कोतवाल कमल मुनि महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष वह भक्तगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button