Blog

घनश्याम भवन आश्रम का उत्तराधिकारी नियुक्त

घनश्याम भवन के रुके हुए कार्य पूरे करेंगे- महंत प्रेमनारायण दास

 डॉ हिमांशु द्विवेदी/ कमल मिश्रा 

हरिद्वार। भोपतवाला दूधाधारी चौक स्थित घनश्याम भवन के मंहत संचालक किशन दास महाराज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रेम नारायण दास को घनश्याम भवन हरिद्वार व आश्रम से जुडी अन्य संस्थाओं का उतराधिकारी मंहत नियुक्त किया गया इस अवसर पर बाबा हठयोगी, ऋषिकेश मंडल के संरक्षक मंहत मंहामंण्लैश्वर डा० रामेश्वर दास महाराज, मंहत रघुवीर दास, मंहत नारायण दास पटवारी, मंहत किशन दास तथा महामंडलेश्वर श्यामदास महाराज ने बैरागी समाज के प्रमुख पंचों द्वारा प्रेम नारायण दास को घनश्याम भवन को मंहत की गद्दी पर बैठाकर गद्दी नशीन किया । तथा तिलक चादर व फूल माला पहना कर पद पर विभूषित किया!

इस अवसर पर बाबा हठयोगी महाराज ने कहा  कि मंहत किशन दास का प्रेम नारायण दास को अपना उतराधिकारी नियुक्त करने का उचित निर्णय है। उन्होंने कहा हरिद्वार और ऋषिकेश में भू माफियाओं की कु दृष्टि आश्रमो और धर्मशालाओं की सम्पत्ति पर लगी हुई है। मंहत किशन दास द्वारा लिया गया निर्णय समझदारी भरा निर्णय है । इस अवसर पर महामंडलेश्वर डा रामेश्वर दास ने कहा आश्रमो की व्यवस्था समाज की भलाई के लिए बनाई गई है।

उन्हें विश्वास प्रकट किया कि मंहत किशन दास की तरह मंहत प्रेम नारायण दास भी घनश्याम भवन का नाम आगे बढ़ाएं और भक्तों की सेवा कर प्रसिद्धि की ओर ले जायेंगे। इस अवसर पर भी मंहत गणेश दास, रेवती दास, एडवोकेट वीरेंद्र तिवारी, मंहत अवध बिहारी दास, मंहत सरजू दास, मंहत राजेन्द्र दास, मंहत करूणा दास, मंहत सूरज दास, मंहत निर्मल दास, मंहत रमेश्वर दास, मंहत दामोदर दास, मंहत कन्हैया दास, कोतवाल धर्मदास, राघव दास, मंहत शम्भू दास, गुलशन शर्मा, मंहत माता रंजना दासी मंहाम्णलैशर मंहत श्याम दास राम मंदिर भोपतवाला पीठाधीश्वर मंहत राम दास महाराज मंहत सीता शरण दास मंहत सीता राम दास महाराज मंहत गोपाल दास महाराज, आदि मंहतो ने उतराधिकारी मंहताई के कार्यक्रम में भाग लिया!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!