उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

हरिद्वार जनपद वासियों के लिए खुशखबरी, जिलाधिकारी ने की नई पहल,  जानकारी के लिए पड़े पूरी खबर

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

जनपदवासियों को आधार बनाने एवं अपडेट करने में अब नहीं होगी कोई परेशानी

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में 138 आधार केंद्र हो रहे है संचालित

जनपद में संचालित हो रहे आधार केंद्रों के इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है जानकारी https://haridwar.nic.in/service/aadhar-center/

हरिद्वार 14 जनवरी 2026

जनपदवासियों को आधार अपडेट करने एवं बनाने में कोई असुविधा न हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिए गए थे कि जनपद में संचालित हो रहे आधार केंद्रों की सूची जनपद की वेबसाइट पर https://haridwar.nic.in/service/aadhar-center/ अपलोड कर दें जिससे कि कोई भी आम जनमानस अपने नजदीकी सी एस सी सेंटर में जाकर अपना आधार अपडेट एवं तैयार कर सके।
ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हरिद्वार अभिषेक चौहान ने अवगत कराया है कि जनपद वासियों को अपने आधार बनाने एवं अपडेट करने एवं किसी भी संशोधन के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में 138 सी एस सी सेंटर संचालित हो रहे है जिसमें कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट के माध्यम से https://haridwar.nic.in/service/aadhar-center/ संचालित सी एस सी सेंटरों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने अवगत कराया है कि CSC VLE द्वारा संचालित आधार केंद्रों का विवरण: 97, IT विभाग के आधार केंद्रों का विवरण: 3, WECD विभाग के आधार केंद्रों का विवरण: 20, डाकघर (Post Office) आधार केंद्रों का विवरण: 2, बैंकों के आधार केंद्रों का विवरण: 16, कुल: 138
आधार से संबंधित अन्य किसी जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करे https://haridwar.nic.in/service/aadhar-center/

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!