राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 का समारोह के साथ हुआ समापन

चिन्यालीसौड़ 29 अक्टूबर 2025। राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की चार दिनों तक चलने वाली वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 का समारोह के साथ समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० प्रभात द्विवेदी रहे।

मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। बैज अलंकरण एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि संजय डोभाल का प्राचार्य प्रो० प्रभात द्विवेदी जी ने स्वागत किया।
इसके बाद महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई। मंच संचालन डॉ सुगंधा वर्मा ने किया।

महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ विनीत कुमार ने वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 की विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत की और खिलाड़ियों का धन्यवाद दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० प्रभात द्विवेदी ने मुख्य अतिथि जी के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद भी दिया। मुख्य अतिथि श्री संजय डोभाल जी ने भी विद्यार्थियों के उत्साह के लिए उन्हें साधुवाद दिया।
रस्साकशी प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें बालक वर्ग में बीएससी, बालिका वर्ग में बीए एवं बीकॉम, स्टाफ वर्ग में शिक्षक वर्ग विजेता रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य जी ने मेडल, प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही महाविद्यालय के स्टाफ के विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। मार्च पास्ट में रोवर रेंजर ग्रुप प्रथम, बीएससी ग्रुप दूसरे एवं बीए एवं बीकॉम ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा। ओवर ऑल चैंपियंस बालिका वर्ग से प्राची सिलस्वाल एवं बालक वर्ग से केशव भट्ट रहे।

अंत में मुख्य शास्त्ता डॉ किशोर सिंह चौहान ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर डॉ रजनी चमोली, डॉ बृजेश चौहान, डॉ खुशपाल, डॉ यशवंत सिंह, डॉ भूपेश चंद्र पंत, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ निशि दुबे, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, डॉ प्रभदीप सिंह, राजेश राणा, स्वर्ण सिंह, मदन सिंह, रोशन लाल, जीतेन्द्र पंवार, होशियार सिंह, अमीर सिंह, सुनील गैरोला, सुनील रमोला, नरेश रमोला, हिमानी रमोला, श्रीमती विजयलक्ष्मी, जयप्रकाश भट्ट, रमेश चंद्र एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।




