रुड़की

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया खानपुर विधानसभा के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, ग्रामीणों को दिया हर संभव सहायता का आश्वासन

इमरान देशभक्त 

रूड़की। हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने‌खानपुर विधानसभा क्षेत्र के रायसी, दल्लावाल, मथाना गांवों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया,इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाढ़ के कारण हुए नुकसान और ग्रामीणों की पीड़ा को नजदीक से देखा।उन्होंने सोनाली नदी के तटबंध का भी निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी ग्रामवासी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और प्रशासन द्वारा त्वरित राहत उपलब्ध कराई जाएगी।सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के समय सरकार और संगठन दोनों ही जनता के साथ खड़े हैं।उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि बाढ़ से उनकी फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों का शीघ्र सर्वेक्षण किया जाए और पात्र किसानों को मुआवजा समय पर उपलब्ध कराया जाए।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ०मधु सिंह ने कहा कि भाजपा संगठन सदैव जनता के साथ खड़ा है और बाढ़ जैसी आपदा की घड़ी में किसी भी परिवार को अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा।डॉ०मधु सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाने में सक्रिय रूप से लगे हैं और आगे भी यह सेवा कार्य निरंतर चलता रहेगा।इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने अपनी समस्याएँ रखीं,जिनमें मुख्य रूप से फसलों की बर्बादी,आवागमन में दिक्कतें,पेयजल संकट तथा आवासीय नुकसान की बातें सामने आईं।सांसद ने इन सभी समस्याओं को संज्ञान लिया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने सांसद का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में उन्हें शीघ्र ही सहायता और समाधान प्राप्त होगा।इस अवसर पर राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी,पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन,वरिष्ठ भाजपा नेत्री रानी देवयानी,वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश,युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह,पवन तोमर,सुशील त्यागी,पंकज नंदा,अभिनव प्रताप,रोमा सैनी,रवि राणा, गुरजिंदर सिंह,संजय पाल, राजेंद्र सिंह चौधरी,सरदार नवनीत कालरा,नितिन त्यागी,अवनीश त्यागी,योगी रोड, विकास पाल,बृज मोहन सैनी,भगत सिंह,सुधीर अग्रवाल,अशोक शर्मा,महेश कुमार,योगेश गर्ग,विकास सिंघल ,मोहित कौशिक,सचिन, नेपेंदर चौधरी,मनोज नायक,दुष्यंत मुड़लना,योगेश चौहान,आनन्द पाल,राजेंद्र शर्मा,रणवीर सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!