त्याग तथा समाज के प्रति समर्पण भाव रखने वाले व संत तथा वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद का सम्मान

कमल मिश्रा
हरिद्वार 7 नवंबर 2025। वरिष्ठ पत्रकारों में सुमार संत स्वरूप विद्वान पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद तथा पत्रकार परवीन कश्यप, कमल अग्रवाल, धीरेंद्र रावत , पूजा, आरती कौशिक, अजय वर्मा, अश्वनी वर्मा सहित अनेको पत्रकारों का गुरु श्री गोरखनाथ अलख- अखाड़े द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़े के अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज ने कहा वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से अपनी लेखनी का उपयोग करते हैं। लोगों को उनकी लेखनी का उपयोग होने पर यथा समय न्याय मिलता है उनकी लेखनी में इतना प्रभाव है कि उनके द्वारा उठाई गई समस्या का तत्काल निस्तारण होता है और उनकी लेखनी प्रभावी रूप से संत समाज में भी पढ़ी जाती है ।उनके द्वारा लिखे गये समाचारों में तथा लेखों में अध्यात्म का अनूठा समागम देखने के लिए मिलता है।




