हरिद्वार

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का शुभारंभ

कमल मिश्रा 

हरिद्वार, 17 सितम्बर 2025।

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आज “स्वच्छता ही सेवा 2025 (स्वच्छोत्सव अभियान)” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता एवं स्वच्छ भारत के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई।

डॉ. पोखरियाल ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवन का संस्कार है। हमें समाज में स्वच्छता की आदतों को व्यवहार में उतारना होगा, तभी विकसित भारत का सपना साकार हो सकता है।” उन्होंने बताया कि र्निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।

स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में स्वयंसेवक ध्रुव शर्मा, अंकित कुमार सिंह, आयुष यादव, अमृत कोहली, आर्यन कपूर सहित अन्य छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे परिसर एवं समाज में स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाएँगे और सक्रिय भूमिका निभाएँगे।

यह अभियान विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न हिस्सों में सफाई, जागरूकता रैली एवं स्वच्छता संबंधी रचनात्मक गतिविधियों के साथ संचालित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!