उत्तराखंड
बदरीनाथ धाम में भगवान गणेश जी शोभा यात्रा निकालकर किया मूर्ति विसर्जन मूर्ति विसर्जित
कमल मिश्रा
श्री बदरीनाथ धाम में गणपति की मूर्ति को विसर्जित किया गया इससे पहले भगवान गणेश जी की शोभा बदरीनाथ मंदिर पहुंची गणपति के जयकारों के साथ शोभायात्रा ने टैक्सी स्टैंड से बदरीनाथ मंदिर तक का भ्रमण किया। बाद में गांधी घाट अलकनंदा नदी तट पर गणपति बप्पा की मूर्ति को विसर्जन किया गया।
इस अवसर श्री बदरीश युवा पुरोहित संगठन के पदाधिकारीगण श्रीकांत बडोला, प्रवीण ध्यानी, आशीष कोटियाल गौरव पंचभैया प्रदीप भट्ट, तथा मंदिर समिति अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।