Blog

ग्राम कांगड़ी के विदेशी मदिरा की दुकान में तसीलदार ओर आबकारी विभाग का औचक निरीक्षण, पकड़ी 32 पेटी  अंग्रेजी शराब,  विभाग की मिलीभगत  के कारण हो रहा है उक्त कार्य 

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। जिलाधिकारी को सूत्रों द्वारा ग्राम कांगड़ी  स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर  अनधिकृत ठेकेदारों द्वारा गड़बड़ी की  जानकारी मिली ।

जिसको संज्ञान में लेते हुए  जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह  ने तहसीलदार  प्रियंका रानी और आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मदन सिंह चौहान को औचक निरीक्षण के निर्देश दिए ।  इस दौरान  कुल 32 पेटी अंग्रेजी शराब  की एफ. एल. 36 । बिक्री पास विक्रेता द्वारा प्रस्तुत नहीं किये गये।  मौके पर ही उक्त माल को विक्रय हेतु प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Back to top button