उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रचार प्रसार अभियान को लेकर ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय में किया गया कार्यक्रम आयोजित

कमल मिश्रा
हरिद्वार। ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय में आज उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रचार प्रसार अभियान के तहत महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें अधिक से अधिक लोगों से मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने का आह्वाहन किया गया।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.नवीन चन्द्र पंत ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से आए क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉक्टर ब्रजेश बनकोटी का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय आज के समय की आवश्यकता है एवं कहा कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों का लाभ आम जनमानस के साथ ही संस्कृत छात्रों को भी प्राप्त हो ऐसा अनूठा प्रयास जो कि सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी है आज की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ.बृजेश बनकोटी ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय घर घर तक उच्च शिक्षा को पहुंचाने का कार्य कर रहा है,कोई भी व्यक्ति किसी परिस्थित के कारण उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए ऐसा प्रयास मुक्त विश्वविद्यालय का है।उन्होंने कहा कि संस्कृत,ज्योतिष,कर्मकांड जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय संचालित कर रहा है,जिसका लाभ छात्र,शिक्षक ,नौकरीपेशा लोग सभी उठा सकते है।
प्राचार्य डॉ.बलदेव प्रसाद चमोली ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के इस अभियान से निश्चित रूप से हजारों शिक्षा से वंचित लोग लाभान्वित होंगे तथा उच्च शिक्षा भी सुलभ होगी उन्होंने कहा कि आज जहां भारतीय ज्ञान परंपरा की बात नई शिक्षा नीति के माध्यम से हो रही है उसे आम छात्रों के बीच में क्रियान्वयन करने का काम मुक्त विश्वविद्यालय मुक्त कंठ से कर रहा है जो की सराहनीय कदम है संस्कृत छात्रों से उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि अपनी नियमित पढ़ाई के साथ-साथ मुक्त विश्वविद्यालय से भी डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश पाकर अपने ज्ञान के भंडार को बढ़ा सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यापीठ के वरिष्ठ प्राध्यापक आचार्य चूड़ामणि परगांई, आचार्य देवी दत्त कांडपाल, अचार्य भास्कर शर्मा,आचार्य रमेश चंद्र जोशी, आचार्य महेश बहुगुणा, आचार्य प्रकाश चंद्र तिवारी, आचार्य मनोज शर्मा, श्रीमती उमा जोशी, डॉ भारती पंत, श्रीमती चंपा जोशी, श्रीमती गीता जोशी, सचिन ढौंढियाल,हर्षवर्धन जोशी, गौरव पांडे, कमल किशोर,पीयूष जोशी,चिन्मय, पीयूष, कमलेश पंत, अथर्व,आयुष भट्ट,नवनीत शर्मा सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।


