तीर्थ नगरी हरिद्वार में ढोंगी बाबाओं द्वारा भोले भाले लोगों को गुमराह करना पड़ेगा भारी
कोतवाली नगर पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत 06 ढोंगियों को हिरासत में लिया

कमल खड़का
कप्तान के निर्देश पर ऑपरेशन कालनेमि के तहत प्रभावी कार्यवाही जारी
हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने तुरंत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। कप्तान ने कहा कि जो लोगों को भ्रमित कर उनकी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए ठगी करते हैं ऐसे ढोंगी बाबाओं एवं लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाय
इसी क्रम में कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा कोतवाल रितेश शाह के निर्देशन में] साधु-संतों का भेष धारण कर घूम रहे 06 ढोंगी बाबाओं को हिरासत में लिया गया।
इन ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर अंतर्गत धारा 170 BNSS के अंतर्गत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
पकड़े गए कालनेमि ढोंगी बाबा
1. शेखर उर्फ सागरनाथ ओधडवीर पुत्र राम सिंह निवासी मानक मऊ थाना बड़ा कुतुबशेर, सहारनपुर (उ0प्र0), उम्र 26 वर्ष
2. विक्रम पुत्र सुभाष निवासी ग्राम कसाबा थाना मोतीपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0), उम्र 35 वर्ष
3. रोहिच भारती पुत्र स्व0 ओमकार सिंह भारती निवासी ग्राम कसारी, जिला जलालाबाद (उ0प्र0), उम्र 32 वर्ष
4. महेश नाथ पुत्र सतवीर सिंह निवासी कलराम थाना कुलेत, जिला कैथल (हरियाणा), उम्र 45 वर्ष
5. सनील पुत्र महेश निवासी जगम्मनपुर थाना माधवगढ़, जिला जालौन (उ0प्र0), उम्र 28 वर्ष
6. प्रवीन कुमार पुत्र विजयपाल सिंह निवासी करनावल थाना सरुरपुर, जिला मेरठ (उ0प्र0), उम्र 48 वर्ष


