Blog
सीओ पद पर पदोन्नति होने पर जगदीश पंत का किया अभिनंदन, नगर की जनता के मिले सहयोग पर जताया आभार

इमरान देशभक्त
रुड़की।मुख्य यातायात निरीक्षक जगदीश पंत को उत्तराखंड पुलिस में सीओ पद पर प्रोन्नति होने पर उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति द्वारा सोत स्थित कार्यालय पर बधाई दी गई,इसके अलावा सीपीयू यूनिट के निरीक्षक मुकेश कुमार को हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मान पदक प्रदान किए जाने पर अभिनंदन किया गया।दोनों पुलिस अधिकारियों ने कहा की रुड़की की प्रबुद्ध जनता से हमेशा से पुलिस को हर क्षेत्र में सहयोग व मार्गदर्शन मिला है,जिसे वह कभी भुला नहीं पाएंगे।इस अवसर पर समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री,व्यापार मंडल रुड़की के अध्यक्ष अरविंद कश्यप,पंकज नंदा,कार्यक्रम संयोजक अफजल मंगलौरी, कई शकील अल्वी,इमरान देशभक्त,सलमान फरीदी,इरशाद पहलवान आदि ने अभिनंदन किया तथा समिति की ओर से शाल व स्मृति देकर सम्मानित किया।