हरिद्वार
ज्वालापुर पुलिस ने 84 पव्वे देशी शराब के साथ पकड़ा नशा तस्कर युवक

उत्तराखंड उवाच ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा रात्रि सघन चेकिंग अभियान के दौरान मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर से एक युवक को 84 देशी शराब के पव्वो के साथ धर दबोचा ।
पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सचिन पुत्र सोमपाल निवासी स्कूल नं0-3 के पास अम्बेडकर बताई गई।अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0सं0-645/25 धारा 60 आबकारी अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत किया गया है।




