हरिद्वार
सरकार द्वारा लंबित मांगे न माने जाने के विरोध में चिन्मय महाविद्यालय के लैब सहायकों ने प्राचार्य को सौंपा एक दिवसीय सामूहिक अवकाश का ज्ञापन
कमल मिश्रा
हरिद्वार। प्रदेश के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में प्रयोगशाला सहायको की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रयोगशाला कर्मी महासंघ द्वारा 30 सितंबर से लेकर 5अक्टूबर तक काली फीती बांधकर कार्य करने और 15 अक्टूबर को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेने का जो निर्णय लिया गया है उसी को समर्थन देते हुए आज चिन्मय डिग्री कॉलेज हरिद्वार के लैब सहायक कर्मियों द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल को 15 अक्टूबर को लैब सहायकों के सामूहिक अवकाश लेने हेतु ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राकेश गुप्ता, राकेश लंडोरा, विक्रम सिंह नेगी और अभिनव ध्यानी मौजूद रहे।