हरिद्वार शहर के स्थानीय लोग परेशान है देह व्यापार के दालालो से
हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी हरिद्वार में जहां लोग अपने बुरे कर्मो की मुक्ति हेतु और गंगा स्नान कर पुण्य कमाने आते है लेकिन वही कुछ असमाजिक तत्व धर्म नगरी की मर्यादा को कलंकित करने का प्रयास कर रहे है। हरिद्वार की प्रसिद्ध एवं व्यस्त क्षेत्र रेलवे स्टेशन और शिवमूर्ति के आस पास अनेतिक कार्यों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। शिवमूर्ति के आस पास देह व्यापार के दलाल स्थानीय लोगों को भी ग्राहक समझ कर आवाज मार रहे है जिससे स्थानीय लोग की काफी परेशान है। लेकिन गंभीरता का विषय यह है कि यह धंधा न जानें कैसे पुलिस की नजर से अभी तक बचा हुआ है। कई बार इसकी शिकायत भी लोगों के द्वारा की गई लेकिन हालात ज्यों के त्यों बने हुए है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाज सेवी कमल खड़का ने बताया कि शहर के इस इलाके में बहुत बुरा हाल है। देह व्यापार के लिए न जाने कहां कहां से लोग यहां आकर माहौल खराब कर रहे है।
उन्होंने बताया कि हैरानी की बात तो यह है जब वो बीती रात 9 बजे शिवमूर्ति चौक से गुजरते हुए अपने घर के लिए निकल रहे थे तभी उनको वहां पर उनका एक परिचित मिला और उसने बताया कि कल देर शाम अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहा था और जैसे ही शिवमूर्ति गली में पहुंचा तो एक होटल से निकले युवक ने उन्हें ग्राहक समझते हुए रात रंगीन करने का पूरा मेनू बता दिया।
उस युवक ने समाज सेवी कमल खड़का को बताया कि जिस पर उन्हें गुस्सा आया और उस युवक के साथ बहस भी हो गई। लेकिन इसके बाद भी इस होटल पर वह युवक दूसरे ग्राहक की तलाश के लिए बैठ गया।
समाज सेवी कमल खड़का ने बताया कि शिव मूर्ति रेल्वे स्टेशन बस स्टैंड पर सैकड़ो महिलाए राह चलते लोगों को अश्लील इशारे कर बुलाती है यह नई बात नहीं है।
पुलिस प्रशासन द्वारा इन महिलाओं को पकड़ कर कोतवाली में मुकदमा दर्ज भी हो गया है लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने से इन महिलाओं के हौसले बुलंद हैं। शिव मूर्ति क्षेत्र के अधिकतर होटल मालिक व मैनेजर के मिली भगत से इन महिलाओं को शह प्राप्त होने के कारण ये इलाका बदनाम सा हो गया है।