हरिद्वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर

सेवा पखवाड़ा के तहत लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए जरूरतमंदों की सेवा की। पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदाताओं की सराहना की।

बृहस्पतिवार को सेवा पखवाड़ा के तहत जिला अस्पताल के ब्लडबैंक में भाजयुमो की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर के द्वारा रक्तदान देकर किया गया।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर वर्ग का समुचित विकास हो रहा है। पूरे विश्व में नरेंद्र मोदी का परचम छाया हुआ है।

जिलाध्यक्ष संदीप गोयल और विक्रम भुल्लर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जीवन जनता की सेवा के लिए निछावर कर दिया है, वे चाहते हैं कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जरूरतमंदों की सेवा करें, इसी धारणा के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा एवं आशु चौधरी, मीडिया प्रभारी नितिन चौहान, भाजयुमो जिला महामंत्री अभिनव चौहान एवं दीपांशु शर्मा, उपाध्यक्ष संदीप प्रधान, नवजोत वालिया, राहुल शर्मा, देवकीनंदन पुरोहित, विनित यादव, शाहरूख सलमानी, युद्धिष्ठिर वालिया, निखिल भारद्वाज, दुर्गेश वर्मा, जितेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष शिवम चौहान, अंशुल शर्मा, पवन पंत, निखलेश चौहान, मंयक जोशी, योगेश चौधरी, पीयूष शर्मा आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!