एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

जी.एस.टी की दरे घटने से देश की आर्थिकी में होगा ऐतिहासिक बदलाव- मदन कौशिक

विधायक मदन कौशिक और मेयर किरण जैसल ने चंद्राचार्य चौक पर दुकान दुकान जाकर व्यापारियों को दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र

कमल मिश्रा 

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े की श्रृंखला में आज हरिद्वार विधायक मदन कौशिक और महापौर किरण जैसल ने चंद्राचार्य चौक पर जाकर शहर व्यापार मंडल मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष मृदुल कौशिक के नेतृत्व में व्यापारियों और दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लिखित पत्र भी सोपा
इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि इस वर्ष त्योहारों में हमें एक और उपहार प्रथम नवरात्र के दिन मिला है 22 सितंबर से next_generation_gst_refor ms लागू होने के साथ ही पूरे देश में जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत हो गई है इन रिफॉर्म से किसान महिला युवा गरीब मध्यम वर्ग व्यापारी लघु उद्योग सभी को फायदा होगा वही अब मुख्य रूप से सिर्फ दो ही स्लैब रहेंगे हेल्थ इंश्योरेंस पर भी अब जीएसटी को शून्य कर दिया गया है।

नगर निगम की महापौर किरण जैसल ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में हमारे प्रधानमंत्री के प्रयासों से 25 करोड लोग गरीबी से बाहर आए हैं 12 लाख रूपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा है अगर इनकम टैक्स में छूट और नई जीएसटी रिफॉर्म्स को मिलाकर देखें तो देशवासियों के सालाना लगभग ढाई लाख करोड रुपए बचेंगे
भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है और इसे सिद्ध करने के लिए आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना जरूरी है नई जीएसटी रिफॉर्म से आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी तेज गति मिलेगी
भाजपा जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक है कि हम स्वदेशी को अपने जीवन का हिस्सा बने चाहे ब्रांड कोई भी हो कंपनी कोई भी अगर उसमें भारतीय श्रमिक और कारीगर की मेहनत लगी है तो वह स्वदेशी है

कार्यक्रम संयोजक शहर व्यापार मंडल मध्य हरिद्वार के शहर अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि जब भी आप अपने देश के कारीगर श्रमिकों इंडस्ट्रीज के बने सामान को खरीदने हैं तो आप कई परिवारों की रोजी-रोटी में मदद करते हैं और देश के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करते हैं आज शहर व्यापार मंडल मध्य हरिद्वार के सभी पदाधिकारी में खुशी की लहर है इससे एक और जहां व्यापार बड़ा है वही भविष्य में आय बढ़ने की भी दिशा में एक कदम और बढ़ा है
आज जिन व्यापारियों से संपर्क किया गया उनमें डॉ यतींद्र नागयान शेखर द डिज़ाइनर के हेमंत कुमार चिन्मय ऑप्टिकल के धर्मेंद्र मिगलानी इलेक्ट्रिक विजन कंप्यूटर के संजय द्विवेदी निकाडो आइसक्रीम पार्लर के दीपक अग्रवाल मोबाइल सॉल्यूशन के संदीप कुमार सुनील गुलाटी हेमंत सैनी आकाश चौहान सतनाम भाटिया सुरेंद्र अग्रवाल राजेश कुमार अनूप सिद्धू विमल मल्होत्रा मुनीष गर्ग सुरेश कुमार प्रेम थापा आदि व्यापारी थे
वहीं भाजपा पदाधिकारियो में विधायक प्रतिनिधि अनिल पुरी, राजकुमार अरोड़ा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष तरुण नैयर जिला मंत्री पारुल चौहान जिला मंत्री विनीत जॉली भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी भाजपा मंडल अध्यक्ष तुशांक भट्ट राहुल शर्मा दिनेश कालरा अजय कुमार आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!