Blog

महामंडलेश्वर जानकी दास महाराज इस पृथ्वीलोक पर साक्षात ज्ञान की गंगा थे- श्रीमहंत रघुवीर दास 

 

हरिद्वार 13 फरवरी( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानन्द )

मुखिया गली भूपतवाला स्थित श्रीलक्ष्मी निवास आश्रम के साकेतवासी महामंडलेश्वर जानकी दास महाराज की प्रथम पावन पुण्यतिथि आश्रम में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनायी गई ।

इस अवसर पर बोलते हुए जगतगुरु श्रीरामानंदाचार्य परम पूज्य अयोध्या दाद महाराज ने कहा महामंडलेश्वर साकेत वासी जानकी दास जी महाराज एक मृदु भाषी मिलनसार तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत थे सभी कार्य कर्मों में सभी के साथ प्रमुखता के साथ खड़े रहते थे सभी का मार्गदर्शन किया करते थे भक्तों को राम नाम की नैया में सवार कर भवसागर पार कराया करते थे।

इस अवसर पर बोलते हुए श्रीसुदर्शन आश्रम अखाड़े के परमाध्यक्ष श्रीमहंत रघुवीर दास महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संतो द्वारा किये जाने वाले यज्ञ अनुष्ठान भंडारे आदि में भक्तों के कल्याण की भावना निहित होती है परम पूज्य महामंडलेश्वर 1008 श्री जानकी दास जी महाराज इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ज्ञान की गंगा थे उनके मुंह से निकलने वाली अमृतवाणी ज्ञान के रूप में भक्तों के भाग्य का उदय किया करती थी उन्हें धर्म कर्म के माध्यम से सत्य की राह दिखाया करते थे सभी के हित चिंतक तथा मार्गदर्शन थे सभी के साथ सभी कार्यों में बड़ी तटस्थता तथा तत्परता के साथ खड़े रहते थे ऐसा सच्चा मार्गदर्शक आज के दौर में मिलना कठिन है ऐसे पावन त्याग मूर्ति संत की प्रथम पावन पुण्यतिथि पर हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए महंत सूरज दास महाराज ने परम पूज्य महाराज जी श्री जानकी दास जी महाराज इस धरा पर प्रकाशमान सूर्य की तरह थे और सूर्य को किसी के परिचय की आवश्यकता नहीं होती वे स्वयं इतने प्रकाशमान होते हैं की उनका व्यक्तित्व लोगों को दूर से ही दिखाई देता है ऐसे ही परम तपस्वी तेजवान संत थे परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री जानकी दास जी महाराज लक्ष्मी निवास आश्रम के महंत गणेश दास महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव साकेतवासी महामंडलेश्वर श्री श्री जानकी दास जी महाराज एक परम विद्वान तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत थे उन्होंने धर्म-कर्म भजन सत्संग के माध्यम से धर्म की अलख जगाई भजन कीर्तन के माध्यम से अपने अर्जित तपोबल वह ज्ञान के संवर्धन के माध्यम से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया उनका लोक एवं परलोक सुधारने में अहम भूमिका निभाई गोकुलधाम आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत परमेश्वर दास महाराज ने कहा महामंडलेश्वर परम पूज्य जानकी दास महाराज इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ज्ञान का दर्पण थे भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाने वाले परम तपस्वी संत थे महंत जय रामदास ने कहा परम विद्वान महामंडलेश्वर श्री श्री जानकी दास जी महाराज इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे हम उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री राम किशोर दास महाराज ने कहा ऐसे ज्ञान मूर्ति तपस्वी संतो से मिलन बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होता है और जिन्हें जानकी दास महाराज जैसे तपस्वी संतो से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होता है उनकी नैया भवसागर पार हो जाती है महंत नारायण दास पटवारी महाराज ने कहा गुरु इस पृथ्वी लोक पर साक्षात भक्तों के लिए ईश्वर के प्रतिनिधि के समान होते हैं वे धर्म-कर्म के माध्यम से भक्तों को सत्य का मार्ग दिखाते हुए उनका मानव जीवन सार्थक कर देते हैं इस अवसर पर महंत जनार्दन दास महाराज महंत नारायण दास पटवारी महंत जयरामदास महाराज महंत रघुवीर दास महाराज श्री शंभू दास महाराज गणेश दास पुजारी महाराज महंत साध्वी रंजना दास महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत रितेश दास महाराज महंत गणेश दास महाराज महंत परमेश्वर दास महाराज महंत मुरारी दास महाराज महंत सीताराम दास महाराज महंत कन्हैया दास महाराज महंत धनेश्वर दास महाराज श्री शंभू दास महाराज साध्वी महंत गंगा दास महाराज महंत रामचरण दास महाराज महंत रामचंद्र जी महाराज स्वामी अंकित शरण महाराज पंडित ज्योति प्रसाद मिश्रा कोतवाल रामदास महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे सभी ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!