हरिद्वार
14 जनवरी को मनाया जाएगा पहाड़ी महासभा का मकर संक्रांति पर्व
कमल मिश्रा
पहाड़ी महासभा द्वारा रविवार 14 जनवरी को शिक्षा मंदिर तरुण हिमालय शिवलोक में मकर सक्रांति पर्व(उत्तरायणी) महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पहाड़ी महासभा के महामंत्री इंद्र रावत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पहाड़ी महासभा मकर संक्रांति पर्व मनाने जा रहा है । जिस हेतु महासभा के सभी सदस्यों को निमंत्रण प्रेषित किया जा चुका है तथा साथ ही उन्होंने पर्वतीय समाज के सभी सदस्यों से परिवार सहित पहुंचने का आग्रह किया है
महामंत्री ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद कराए जायेंगे तथा उसके उपरांत खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाएगा। जिसका समय प्रातः 10 बजे से रहेगा।