हरिद्वार

गोल्ज्यू संदेश यात्रा प्रवेश करेगी  कल हरिद्वार नगरी में

कमल मिश्रा 

हरिद्वार। गोल्ज्यू संदेश यात्रा कल हरिद्वार नगर में प्रवेश करेगी यात्रा के स्थानीय संयोजक डॉ नवीन पंत ने बताया कि 4 नवंबर से प्रारंभ हुई यह यात्रा उत्तराखंड के प्रत्येक जनपदों में स्थित सिद्ध पीठों का भ्रमण करते हुए 24 नवंबर को पुनः चंपावत में संपन्न होगी यात्रा का उद्देश्य विश्व की खुशहाली एवं विश्व शांति के लिए साथ ही आपसी समरसता, सहभागिता एवं सौहार्द बढ़ाने एवं अपनी संस्कृति और परंपराओं के संवर्धन के लिए एक प्रयास है।

यात्रा में शामिल देव डांगरों, पुजारियों के साथ ही श्रद्धालुओं का हरिद्वार हरि की पैड़ी पर स्वागत किया जायेगा स्वागत के इस कार्यक्रम में गंगा सभा हरिद्वार, पहाड़ी महासभा हरिद्वार एवं कुमाऊं एकता समिति के सदस्यों एवं न्यायकारी गोलू देवता को मानने वाले भक्तों द्वारा किया जायेगा।

गोल्ज्यू संदेश यात्रा 4:00 बजे हर की पैड़ी पर पहुंचेगी देवडांगरों के गंगा स्नान के बाद गंगा आरती में प्रतिभाग करेंगे यात्रा रात्रि विश्राम शिव विश्राम गृह में होगा। उन्होंने बताया कि गोल्ज्यू संदेश यात्रा 7 नवम्बर को प्रातः गंगा स्नान के बाद ऋषिकेश की तरफ प्रस्थान करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!