हरिद्वार

वार्ड 57और 58 के प्रभारी मनोज सैनी ने की निकाय चुनाव संबंधित बैठक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाय चुनाव में कांग्रेस का महापौर और बोर्ड बनाने का दिया वचन 

भाजपा सरकार है लुटेरों की सरकार - दिनेश वालिया

 

प्रधान संपादक कमल मिश्रा

हरिद्वार। आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों के मद्दे नजर वार्ड नंबर 57 व 58 के प्रभारी मनोज सैनी की उपस्थिति में कनखल ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष  दिनेश वालिया  के निवास स्थान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महंत अजय दास जी महाराज ने की। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों वार्डों की स्थानीय समस्याओं को संज्ञान में लाया गया तथा आने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस का महापौर और बोर्ड बनाने का वचन दिया।

बैठक में मनोज सैनी ने कहा कि कांग्रेस हरिद्वार के सौंदर्य करण के पक्ष में है लेकिन स्थानीय व्यापारियों को उजाड़ने और उन्हें बेरोजगार कर कॉरिडोर बनाने के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी सूरत में व्यापारियों का अहित नहीं होने देगी। सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में न महिला सुरक्षित है और न व्यापारी। भाजपा सरकार में बदमाश खुलेआम लूट डकैती की घटना को अंजाम देते है और पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी की भी पकड़ नहीं पाई। किसान परेशान है और जवान बेरोजगार है। महंगाई चरम पर है जिस कारण महिलाओं के किचन का बजट गड़बड़ा गया है। बैठक में निवर्तमान पार्षद उदयवीर चौहान ने कहा कि जगजीतपुर और राजा गार्डन वार्ड में अनेकों समस्याएं है जिनका निदान जरूरी है। जगजीतपुर में इंटर कॉलेज की मांग करते हुए वार्ड वासियों को जंगली जानवरों से बचाने भी उनकी प्राथमिकता में होगा।

कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश वालिया ने कहा कि भाजपा सरकार लुटेरों की सरकार है, बिना कमीशन के कोई काम नहीं हो रहा है। निगम में कांग्रेस के बोर्ड बनते है जनता की समस्याओं सफाई, सड़क, नाली निर्माण प्राथमिकता के तौर पर किया जायेगा।

बैठक में कामेश्वर सिंह, राकेश कुमार, अनुज उपाध्याय, नीरज वालिया, मंजीत सैनी, सुमित भाटिया, मेघ राज सिंह, रूपेश कुमार, सुमित त्यागी, प्रदीप कुमार, सोम वालिया, नवनीत, उदयवीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, नरेश सेमवाल, श्याम सुंदर, आदित्य, मोनू, योगेश कुमार पाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!