मेयर किरण जैसल ने किया हरकी पौड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण
व्यापारियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु मेयर किरण जैसल ने दिए संबंधित अधिकारियों निर्देश

उत्तराखंड उवाच ब्यूरो
हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा हरकी पौड़ी समीप जाह्नवी मार्केट, बड़ा बाजार और सुभाष घाट क्षेत्र में समस्याओं जिसमें जाह्नवी मार्केट में शौचालय की कमी, छतों की मरम्मत और आसपास घाटों पर पड़ी गंदगी को लेकर मेयर किरण जैसल को एक ज्ञापन दिया था ।
व्यापारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताई गई समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए आज मेयर किरण जैसल ने निगम के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया ।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान मेयर ने उपरोक्त सभी स्थानों का निरीक्षण कर और व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को शीघ्र उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने हरकी पौड़ी क्षेत्र के आस पास की सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई निरीक्षक को सफाई व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने के आदेश दिए।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर, वार्ड 8 पार्षद हिमांशु गुप्ता, मयंक मूर्ति भट्ट हनी ठाकुर, प्रदीप त्यागी, उपनगर आयुक्त दीपक गोस्वामी , बैग सहायक अभियंता अवर अभियंता, अंशिका, सफीक विनीत,अंकुर ओर सफाई इंचार्ज धीरेन्द्र सेमवाल मौजूद रहे।




